मैंने टी20 फॉर्मेट में 15 हजार रन बनाने का लक्ष्य रखा है: Chris Gayle
क्रिस गेल ने कहा कि वह अपने लिए एक टारगेट सेट करके खेलते हैं और उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 15000 रन बनाने का लक्ष्य रखा है.
T20 क्रिकेट में रनों 14,000 के क्लब में एंट्री करने वाले दुनिया के एममात्र बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा कि उन्होंने अपने लिए इस फॉर्मेट में 15 हजार रन बनाने का लक्ष्य रखा है. 41 वर्षीय गेल ने कहा कि अभी उनमें रनों की भूख बाकी है. गेल ने सोमवार को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में 67 रनों की आतिशी पारी खेलकर 14 हजारी बल्लेबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम की.
पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर विंडीज ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिस कर ली है. गेल ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के जमाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
गेल दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 में 14000 रन पूरे किए. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 14वां टी20 अर्धशतक जड़ा. गेल ने कहा, '14000 टी20 रन बनाना अच्छी उपलब्धि है. मैं अपने लिए एक लक्ष्य सेट करता हूं और अब मैंने 15000 रन बनाने का सोचा है. यह जानना सुखद है कि मैं पहला व्यक्ति हूं, जिसने टी20 में 14000 रन बनाए हैं, विशेषकर अर्धशतक और जीत के साथ.'
उन्होंने कहा, 'अभी काफी कुछ करना बाकी है और मैं इसमें सक्षम हूं. मुझमें रन बनाने की भूख अभी भी है. यह अच्छा है कि मैं रन बना सका क्योंकि पिछले कुछ समय से मेरा बल्ला खामोश था. मैं खुश हूं कि ऐसा कर सका लेकिन यह मेरे टीम के साथी खिलाड़ियों के बिना संभव नहीं था, जो मुझे प्रेरित करते हैं.'
गेल ने कहा, 'कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मुझे याद दिलाया कि बस वहां जाकर खुद का खेल खेलो और मुझे खुशी है कि मैं इस मैच में ऐसा कर सका.'
(इनपुट: आईएएनएस)
COMMENTS