Advertisement
'मैंने माही भाई को पूरा निचोड़ लिया है, अब ज्यादा कुछ बचा नहीं है', पंड्या ने आखिर ऐसा क्यों कहा
धोनी ने रांची में टीम इंडिया के साथ मुलाकात की. टीम ने शुक्रवार से रांची में तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलना है.
रांची: वनडे इंटरनैशनल सीरीज में न्यूजीलैंड के सफाए के बाद भारतीय टीम शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी. टी20 इंटरनैशनल में टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच रांची में खेलेगी. गुरुवार को मैच से एक दिन पहले टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी खिलाड़ियों के साथ बात की थी. इस मुलाकात का वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया गया था. इसमें धोनी टीम के खिलाड़ियों के साथ बात कर रहे हैं.
इस बारे में जब हार्दिक पंड्या से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा इसे बहुत अच्छी मुलाकात बताया. हार्दिक ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'माही भाई आए तो मिलने का मौका मिल जाता है. यह बढ़िया रहा. वैसे तो इस महीने में हम जिस तरह से खेले हैं. हम सिर्फ होटल से होटल में ही गए हैं. अब यह मुकाबला उनके शहर में था तो होटल से बाहर निकलने का मौका मिला.'
हार्दिक से जब पूछा गया कि धोनी से उन्होंने क्या उन्होंने क्रिकेट की बात की तो हार्दिक ने कहा, 'नहीं सर, जब मैं उनके साथ खेला तो मैं कई टिप्स ले लिए थे. अब जब हम मिलते हैं कोशिश करते हैं कि लाइफ की ज्यादा बात करें और क्रिकेट को दूर रखें. क्योंकि जब वो थे तो मुझे लगता है कि मैंने एकाध साल ज्यादा उनका क्रिकेट ले लिया क्योंकि जितनी भी जानकारी मुझे लेनी थी और मैंने उन्हें पूरा निचोड़ लिया. अब बहुत ज्यादा कुछ बचा नहीं है.'
टीम इंडिया को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसी वजह से भी कई सीनियर खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है.
COMMENTS