Advertisement

IPL 2023: गेल ने याद किए विराट के साथ बिताए पुराने दिन, कहा- उसका जुनून पसंद है

गेल और कोहली ने आईपीएल में कई सत्र एक साथ बिताये जिसमें वे प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों पर हावी रहते और चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों का मनोरंजन करते जिसमें वे कम से कम 10 शतकीय भागीदारियां निभा चुके हैं.

IPL 2023: गेल ने याद किए विराट के साथ बिताए पुराने दिन, कहा- उसका जुनून पसंद है
Updated: March 26, 2023 3:48 PM IST | Edited By: Vanson Soral

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के जुनून और उनके काम करने के तरीके की प्रशंसा करने साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) में खेलने के दौरान दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को याद किया.

गेल और कोहली ने आईपीएल में कई सत्र एक साथ बिताये जिसमें वे प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों पर हावी रहते और चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों का मनोरंजन करते जिसमें वे कम से कम 10 शतकीय भागीदारियां निभा चुके हैं.

गेल ने कहा, ‘‘विराट के साथ बल्लेबाजी करना शानदार था. मुझे उनका खेल के प्रति जुनून बहुत पसंद है. मुझे उनका जुनून, उनका काम करने का तरीका पसंद है, यह शानदार है. आपको इसके लिये उन्हें श्रेय देना होगा और वह अपने प्रदर्शन से इसे दर्शाना चाहता है.’’

‘जियो सिनेमा’ पर उपलब्ध ‘माई टाइम विद विराट’ एपिसोड में गेल ने कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अनुभवों के बारे में बात की. गेल ने कहा, ‘‘विराट और अन्य खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना हमेशा ही खुशनुमा रहा है. मैंने हमेशा आनंद उठाया है, डांस किया है और इसी तरह की चीजें हुई हैं. ’’

गेल ने कहा कि कोहली विकेटों के बीच दौड़ने पर काफी ध्यान देते हैं और इसका अच्छा फायदा मिला. उन्होंने कहा, "हमारी एक-दूसरे के साथ अच्छी समझ थी. हम एक-दूसरे के पूरक थे. कभी-कभी लोग कह सकते हैं कि क्रिस विकेटों के बीच नहीं दौड़ा. मैं विराट के साथ बल्लेबाजी करता और मैं विकेटों के बीच दौड़ता, इसलिए मैं नहीं चाहता कि कोई इसे बहाना बनाकर यह कहे कि हम विकेटों के बीच दौड़ते नहीं थे."

उन्होंने कहा, "हमारे बीच नौ (दस) 100 से अधिक रन की साझेदारी हुई, आप पता कर ले कि हमने कितनी बार दो और तीन रन लिए. मैं विकेटों के बीच सबसे तेज था. इसे ट्विस्ट मत करो." आरसीबी अपने पूर्व खिलाड़ियों गेल और एबी डिविलियर्स को फ्रेंचाइजी में उनके योगदान के लिए सम्मानित कर रही है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement