Advertisement

Video देखें: Deepak Chahar बोले- हमें बैटिंग का मौका नहीं मिलता, अब मिला तो दिखा दिया

भारत को मैच जिताने के बाद दीपक चाहर ने कहा कि अकसर बैटिंग का मौका नहीं मिलता. लेकिन आज मिला तो मजा आ गया.

Video देखें: Deepak Chahar बोले- हमें बैटिंग का मौका नहीं मिलता, अब मिला तो दिखा दिया
Updated: July 21, 2021 4:07 PM IST | Edited By: Arun Kumar

श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बॉलिंग नहीं बल्कि उम्दा बैटिंग के बल पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. यह मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा था उसने अपने सभी मान्यता प्राप्त बल्लेबाजों के विकेट 193 (7 विकेट) रन पर गंवा दिए थे. अब टीम के प्रमुख गेंदबाज दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बल्लेबाजी पर थे. यहां से टीम इंडिया 83 रन की दरकार थी और लक्ष्य अब मुश्किल दिख रहा था.

लेकिन दीपक चाहर (Deepak Chahar) और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अंत तक हार नहीं मानी और भारतीय टीम को जीत दिलाकर सीरीज भी उसके नाम कर दी. इस जीत के बाद दीपक चाहर ने टीम के साथी खिलाड़ियों द्वारा शूट किए एक वीडियो में कहा कि उन्हें अकसर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता था और हमेशा बॉलिंग और फील्डिंग करके ही लौटना पड़ता था. आज जब मौका मिला तो कर के दिखा दिया.

बता दें बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी वेबसाइट पर टीम की इस जीत के बाद एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और कोच राहुल द्रविड़ इस जीत पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.

मैच में 53 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार ने कहा, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं जिन मैचों का हिस्सा रहा हूं, उसमें मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा मुकाबला रहा. यह मेरी आंखों के सामने हुआ यह एक अविश्वसनीय जीत है.'

उन्होंने कहा, 'भुवी (भुवनेश्वर), हमारे अनुभवी खिलाड़ी और डीसी (दीपक चाहर) की बल्लेबाजी के बारे में हम बात करते रहे हैं. आज उन्होंने खुद को साबित किया यह पूरी टीम का प्रयास था. इस वीडियो में भुवी ने भी चाहर की बैटिंग की तारीफ की है.

इस दौरान खुद चाहर ने चुटिले अंदाज में कहा, 'हर बार बॉलिंग करने के बाद हमें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता था. आज मिला अच्छा लगा 50 ओवर फील्डिंग करने के बाद मैंने लगभग 25 ओवर तक बल्लेबाजी की.'

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement