भारत के आक्रमक और स्टाइलिश बल्लेबाज रिषभ पंत ने क्रिकेट जगत में अपनी काफी अलग पहचान बनाई है, जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बसु ने निदहास ट्रॉफी के दौरान रिषभ और उनके बीच हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा कि, पंत के पास कई चीजें हैं – एक गतिशील बल्लेबाज, स्टार विकेटकीपर, कप्तान, मूड-लिफ्टर, रिकॉर्ड-ब्रेकर जैसी खूबियों की वजह से वह मैदान पर हमेशा चर्चा में बना रहता है। जब भी वह बल्लेबाजी कर रहा होता है, या विकेट कीपिंग करता है तो ऐसा लगता है कि जैसे कि वह बॉक्स ऑफिस पर खड़ा है।
इसके अलावा स्टंप के पीछे खड़े होकर और गेंदबाजों को सुझाव देते हुए उनके मजाकिया अंदाज के चलते पंत पूरी तरह से मनोरंजन करने वाले हैं।
हालांकि, इन सभी के बावजूद, रिषभ पंत एक शानदार एथलीट भी है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाता, वह इसमें (एथलेटिक कौशल) बेहतरीन है। साधारण भाषा में कहा जाए तो पंत अत्यधिक कलाबाज हैं।
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को अपने YouTube चैनल बियर बाइसेप्स बातचीत करते हुए शंकर बसु ने बताया, ‘मुझे श्रीलंका में ऋषभ को देखना याद है। वह निदहास ट्रॉफी और वेस्टइंडीज में पहले आया था। निदहास ट्रॉफी में, मुझे याद है जब मैं उससे मिला था, मैंने उसे कहा कि आप एक असाधारण जिमनास्ट हैं। कृपया अपने जिमनास्टिक कोच को कॉल करें और उसे धन्यवाद दें। इस बात पर रिषभ थोड़ा डरा हुआ था और उसका अंदाज, ‘क्या?’ जैसा था। वह काफी घबरा गया था।
बसु ने कहा, ‘वह एक किप-अप, फ्रंट फ्लिप, बैकफ्लिप कर सकता है। आपने इसे टेलीविजन में देखा होगा।’