भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है, कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। जाफर ने कहा कि एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रुतुराज का लिस्ट ए रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। रुतुराज ने लिस्ट ए के 64 खेलों में 54.73 के औसत और 100.09 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं।
वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि रुतुराज को वनडे में पदार्पण करना चाहिए और वेस्टइंडीज सीरीज में शिखर के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। विजय हजारे ट्रॉफी में रुतुराज ने 5 पारियों में 4 सेंचुरी बनाईं, यह काफी शानदार है। #WIvIND।’
बात की जाए अगर गायकवाड़ के प्रदर्शन की तो IPL 2021 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके खिलाड़ी अपने शानदार खेल की बदौलत अभिनय करने के बाद सुर्खियों में आए। उन्होंने 16 मैचों में 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर का खिताब अपने नाम किया। युवा बल्लेबाज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए टी20 सीरीज में पदार्पण किया था।
हालांकि रुतुराज गायकवाड़ को अभी भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू करना बाकी है, और यह शानदार मौका वेस्टइंडीज में रोहित और केएल राहुल की अनुपस्थिति में उनके लिए काफी काम आ सकता है। गायकवाड़ 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन रन-स्कोरर रहे थे, उन्होंने पांच मैचों में 150.75 की औसत और 112.92 की स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए।