मैं चाहता हूं- पहले दिन से गेंद टर्न हो, रवि शास्त्री की बात बढ़ाएगी कंगारू टीम की परेशानी
रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पहले दिन से पिच टर्न लेनी चाहिए. शास्त्री की यह बात कंगारू टीम को परेशान कर सकती है.
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. और सीरीज के शुरू होने से पहले ही पिच को लेकर काफी बहस हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज इयान हीली ने तो यहां तक कहा है कि अगर पिचें 'अच्छी' हुईं तो ऑस्ट्रेलिया के पास भारत में सीरीज जीतने का मौका है लेकिन भारत अगर स्पिनर्स के लिए मददगार पिचें बनाता है तो भारतीय टीम यह सीरीज जीत सकती है. इसी बहस में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपना बयान दिया है. भारतीय टीम ने शास्त्री की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया है.
टीम इंडिया के इस पूर्व कोच ने कहा कि मेरी राय में पिच पहले दिन से ही टर्न होनी चाहिए. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, 'आप यह सवाल एक भारतीय से पूछ रहे हैं. वह भारतीय जो दो बार ऑस्ट्रेलिया होकर आया है. मैं पहले दिन से गेंद को टर्न होते हुए देखना चाहता हूं.' शास्त्री से पूछा गया था कि वह कैसी पिचें चाहते हैं. क्या वह टर्नर चाहते हैं या फिर ऐसी पिचें जो धीरे-धीरे टर्न लेना शुरू करें. इस पर इस पूर्व ऑलराउंडर ने हमेशा की तरह खुलकर राय दी.
उन्होंने कहा, 'अगर आप टॉस हार जाते हैं तो ठीक है. या आप पहले फील्डिंग करते हैं. गेंद को पहले दिन से टर्न होना चाहिए या इसमें पहले दिन से गेंदबाजों के लिए कुछ-न-कुछ होना चाहिए. यह आपकी घरेलू सीरीज है, आपको इसका फायदा उठाना चाहिए.'
इसी चर्चा में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल भी शामिल थे. चैपल ने कहा कि अच्छी पिच की चर्चा करना बेकार है. उन्होंने कहा, 'मेरी राय में पिच पर किसी को कोई राय नहीं देनी चाहिए. क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को ही तय करना चाहिए कि कैसी पिच हो.' चैपल ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने जितने भी क्यूरेटर्स से अच्छी पिच की परिभाषा पूछी है तो उन्होंने कहा है, 'अच्छी पिच वह होती है जिसमें एक टीम पांचवें दिन चायकाल के करीब जीते.'
हीली के बयान कि ऑस्ट्रेलिया भारत में सीरीज जीत सकता है पर चैपल ने कहा, 'मुझे लगता है कि हीली का बयान काफी हद तक यह देखकर आया है कि ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू सीरीज में कैसा प्रदर्शन किया है. लेकिन यह भारत है और यहां ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती मिलने वाली है. '
COMMENTS