Advertisement

IND vs SL- लंबे समय बाद मौका मिला था तो मैं इसे भुनाना चाहता था: Prithvi Shaw

IND vs SL- लंबे समय बाद मौका मिला था तो मैं इसे भुनाना चाहता था: Prithvi Shaw

करीब 17 महीने बाद वनडे क्रिकेट में लौटे पृथ्वी शॉ ने कहा कि उन्हें इस मौके की तलाश लंबे समय से थी. वह खुद को साबित करना चाहते थे.

Updated: July 19, 2021 2:29 PM IST | Edited By: Arun Kumar
श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) पहले वनडे मैच में 43 रन की ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा कि वह इस मौके का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और इसे भुनाने के लिए वह बेकरार थे. रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया 263 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. इस मैच में शॉ (Prithvi Shaw) ने आते ही धमाकेदार शुरुआत कर भारत की जीत की नींव रख दी. शॉ ने 24 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौकों की मदद से 43 रन ठोके. इस लजवाब बैटिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इस बेहतरीन पारी के बाद शॉ ने खेल टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, 'अगर आप मुझसे निजीतौर पर पूछें, तो मैं इस मौके को भुनाना चाहता था, क्योंकि मुझे लंबे समय बाद यह मौका मिला था.'

उन्होंने कहा, 'जब भी मैं भारत या किसी अन्य टीम के लिए खेलता हूं. मैं हमेशा टीम को आगे रखता हूं. तो निश्चिततौर पर मैं जब बल्लेबाजी करने गया तो मेरे मन में वहां सीरीज जीतने का लक्ष्य था.'

21 वर्षीय शॉ स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'फॉलो द ब्ल्यूज' में बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ अपनी जोड़ी और गहरी दोस्ती पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज के साथ ओपन करने से हमारी दोस्ती और गहरी हुई है, जो बैटिंग के दौरान भी झलकती है.

अपने वनडे करियर का चौथा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले शॉ (Prithvi Shaw)ने कहा, 'शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक साथ ओपनिंग करते हैं. वैसे तो हम दिल्ली कैपिटल्स से पहले ही एक-दूसरे को जानते हैं., लेकिन एकसाथ ओपनिंग करने से हमारी दोस्ती और गहरी हुई है. मैदान से बाहर भी हम खूब वक्त बिताते हैं. चाहे यह डिनर का मामला हो या फिर उनके कमरे में जाकर रिलेक्स करने का.'

शॉ ने कहा, 'हम दोनों खूब बातें करते हैं और यह विकेट पर भी दिखता है. चाहे यह मैदान के बाहर हो या फिर ओवरों के बीच में हम खूब बात करते हैं. मैं उनके साथ प्रैक्टिस करने को भी खूब एन्जॉय करता हूं.'
Advertisement
Advertisement