×

'नहीं जानता कि लंंबे समय त‍क किसी IPL टीम के साथ क्‍यों नहीं रह सका'

हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज सिंह को है इसका मलाल

Yuvraj Singh @pti (file image)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने दो विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है लेकिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को मलाल है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी अच्छी मांग होने के बाद भी वह किसी भी टीम के साथ ज्यादा समय तक टिक नहीं सके।

पढ़ें: पहली बार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हुए एलेन, पूरन, थॉमस

पिछले महीने संन्यास की घोषणा करने वाले इस ऑलराउंडर ने अपने आईपीएल करियर में 6 टीमों का प्रतिनिधित्व किया। उनके टीम में रहते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (2016) और मुंबई इंडियंस (2019) ने खिताब भी जीता।

आईपीएल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पछाड़कर 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें टीम के साथ जोड़ा था। 37 साल का यह खिलाड़ी हालांकि कभी किसी टीम का वैसा चेहरा नहीं बन पाया जैसे महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए हैं।

‘मैं लंंबे समय त‍क किसी टीम के साथ क्‍यों नहीं रह सका नहीं जानता’ 

भारतीय चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की 91वीं वार्षिक आम बैठक में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद युवराज ने कहा, ‘मैं इस बारे में नहीं बता सकता कि ऐसा क्यों है लेकिन मैं किसी भी टीम के साथ लंबे समय तक नहीं रह पाया। मैं उस तरह किसी टीम के साथ नहीं जुड़ सका जहां करियर के दौरान आप एक या दो फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े रहते हैं।’

पढ़ें: न्यूजीलैंड ने चुनी बल्लेबाजी, भारतीय टीम में कुलदीप की जगह चहल

उन्होंने कहा, ‘मैं केकेआर से लगभग जुड़ ही गया था लेकिन अंतिम समय में आरसीबी के साथ चला गया। आरसीबी के साथ आईपीएल में मेरा सर्वश्रेष्ठ समय था। केकेआर के लिए नहीं खेलना मेरे लिए दुर्भाग्यशाली रहा।’

हैदराबाद को चैंपियन बनाने में युवी ने निभाई अहम भूमिका 

सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैम्पियन बनाने में युवराज ने अहम भूमिका निभाई लेकिन इस कलात्मक बल्लेबाज के लिए इस साल नीलामी के पहले दौर में किसी ने बोली नहीं लगाई। मुंबई इंडियन्स ने उनके लिए एक करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें टीम के साथ जोड़ा।

पिछले सीजन में मुंबई के लिए खेलने वाले युवराज ने कहा, ‘मुझे इससे कोई शिकायत नहीं। इन टीमों के साथ खेलना शानदार रहा। मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स के साथ चैम्पियन बनना अच्छा अनुभव रहा।’

पहले टी-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘2007 में पहले टी-20 विश्व कप ने टी-20 को लेकर क्रिकेट की दुनिया को बदल दिया। ओवर की पांचवीं गेंद यॉर्कर थी लेकिन मैंने उसे भी सीमारेखा के पार भेज दिया। वह मेरा दिन था।’

trending this week