'मोदी साहब दोनों मुल्कों के बीच क्रिकेट होने दीजिए', अफरीदी ने लगाई गुहार
शाहिद अफरीदी चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले जरूर हों. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी से भी गुहार लगाई है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 'थोड़ी और जिम्मेदारी' दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत बोर्ड है और दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य करने के लिए उसे आगे बढ़कर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगे कि क्रिकेट होने देना चाहिए.
अफरीदी ने दोहा में लीजैंड्स लीग क्रिकेट में साइड लाइंस पर कहा, 'मैं मोदी साहब से अनुरोध करूंगा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने देना चाहिए.'
अफरीदी ने कहा, 'हम क्या कर सकते हैं जब किसी के दोस्त बनना चाहें और वह हमसे बात न करे? इस बात में कोई संदेह नहीं कि बीसीसीआई बहुत मजबूत बोर्ड है और जब आप मजबूत होते हैं तो आपको और जिम्मेदार होना चाहिए. आप और दुश्मन बनाने की कोशिश नहीं करते, आपको दोस्त बनाने की जरूरत होती है. जब आप और दोस्त बनाते हैं, तो आप मजबूत होते हैं.'
जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कमजोर है तो अफरीदी ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि कमजोर है लेकिन कुछ जवाब बीसीसीआई की ओर से भी आने चाहिए.'
अफरीदी को लगता है कि सबसे अच्छी कूटनीति यही होगी कि दोनों टीमें एक-दूसरे को मजबूत बनाएं. उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम में अब भी मेरे दोस्त हैं. जब हम मिलते हैं तो चर्चा करते हैं. उस दिन जब मैं रैना से मिला और मैंने एक बैट मांगा तो उसने मुझे बैट दे दिया.'
अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि हालिया वक्त में कई विदेशी टीमें पाकिस्तान का दौरा कर चुकी हैं.
उन्होंने कहा, 'जहां तक पाकिस्तान में सुरक्षा की बात है, हमने देखा कि हालिया वक्त में की विदेशी टीमें पाकिस्तान का दौरा कर चुकी हैं. हमें भी भारत जाने पर सुरक्षा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अगर दोनों देशों की सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो फिर दौरा होगा.'
COMMENTS