इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल बाएं घुटने में लगी चोट के कारण वॉरविकशायर के लिए इस सीजन काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान बेल को पांव में चोट लगी थी और वह वापसी करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन लंकाशायर के खिलाफ हुए सेकेंड 11 चैंपियनशिप मैच में उन्हें घुटने में तकलीफ हुई।
पढ़ें: मुरली विजय का अर्धशतक बेकार, सुपर ओवर में जीते वॉरियर्स
वॉरविकशायर के खेल निदेशक पॉल फारबेस ने कहा, ‘इयान को कई इंजेक्शन की जरूरत पड़ी जिसके कारण वह छह से आठ सप्ताह के लिए बाहर रहेंगे। इसका मतलब वह इस सीजन अब एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।’
फारबेस ने कहा, ‘यह हमारे और इयान के लिए बहुत दुखद है। वह फर्स्ट टीम में वापसी करने के बेहद करीब थे लेकिन चोटिल हो गए। पिछले कुछ दिनों से हमारी मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए थी और हमें लंदन स्थित स्पोर्ट्स इंजरी विशेक्षज्ञ से भी मदद मिल रही थी।’
पढ़ें: एशेज में इंग्लैंड हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने का प्रयास करेगा: डेविड वार्नर
बेल ने पिछले साल 1,027 रन बनाकर वॉरविकशायर को पहले डिविजन में पहुंचाया था।