×

स्किन कैंसर से जूझ रहे इयान चैपल एशेज में कमेंट्री करने को तैयार

ऑस्ट्रेलिया के लिए 1964 से 1980 के बीच 75 टेस्ट खेल चुके हैं चैपल

Ian Chappell @getty image (file photo)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने गुरुवार को बताया कि वह त्वचा के कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन 75 साल के इस दिग्गज को एशेज सीरीज से पहले फिट होने की उम्मीद है।

पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेवर बेलिस को बनाया टीम का मुख्य कोच

ऑस्ट्रेलिया के लिए 1964 से 1980 के बीच 75 टेस्ट खेल चुके चैपल ने पांच सप्ताह रेडिएशन थेरेपी कराई है। इयान ने देश के लिए 16 वनडे भी खेले हैं। टेस्‍ट मैचों में उन्‍होंने 42.42 के औसत से कुल 5345 रन बनाए जबकि वनडे में 673 रन उनके नाम दर्ज है।

उन्होंने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, जब आप 70 साल के हो जाते हैं तो वैसे ही कमजोर हो जाते हैं लेकिन पिछले कुछ साल से मैं इसका आदी हो चुका हूं।’

फिलहाल उनकी पैथोलॉजी रिपोर्ट सही आई है और वह एक अगस्त से शुरू हो रहे पहले एशेज टेस्ट में कमेंट्री के लिए तत्पर हैं।

पढ़ें: चोट के बाद धवन ने पहली बार की बल्‍ले के साथ वापसी, वजह बेहद खास, देखें VIDEO

उन्होंने कहा, ‘इस उम्र में आप सोचने लगते हैं कि अब अंत करीब है। मैने अपनी मां जेनी की मौत देखी तो मुझे लगा कि इसका सामना करना ही होगा। जब रिची बेनो और टोनी ग्रेग गए जो मुझे फिर लगा कि यह सबके साथ होना है। अब मैं बुरी से बुरी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हूं।’

इयान के भाई ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं।

trending this week