×

पाकिस्तान के कप्तान ने छोड़ा ऐसा कैच...याद आ गई राशिद लतीफ की बेईमानी!

सरफराज अहमद ने असेला गुणारत्ने का कैच छोड़ा

सरफराज अहमद और राशिद लतीफ © Getty Images
सरफराज अहमद और राशिद लतीफ © Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद ने कैच छोड़ दिया। सरफराज ने 34वें ओवर में श्रीलंकाई ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने का कैच छोड़ा। गुणारत्ने का कैच सरफराज के हाथों से कुछ इस तरह छूटा कि पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ की बेईमानी याद आ गई। राशिद लतीफ ने 14 साल पहले साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ सरफराज जैसा ही कैच छोड़ा था। फर्क सिर्फ इतना है कि सरफराज ने बल्लेबाज के खिलाफ अपील नहीं की लेकिन राशिद लतीफ ने तो कैच छोड़ने के बाद भी बल्लेबाज के आउट होने की अपील की थी।

साल 2003 में मीडियम पेसर यासिर अली की गेंद पर आलोक कपाली के बल्ले का किनारा लगा। विकेट के पीछे खड़े राशिद लतीफ ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा लेकिन आखिरी मौके पर गेंद उनसे छूट गई। इसके बावजूद उन्होंने कपाली के आउट होने की अपील कर डाली। राशिद लतीफ की इस हरकत के बाद मैच रेफरी ने उन पर 5 मैचों का बैन लगा दिया गया था। ये भी पढ़ें-टीम इंडिया ने लिया वीरेंद्र सहवाग का ‘बदला’, राशिद लतीफ को दिया करारा जवाब!

अब 14 साल बाद पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज खान के हाथों से भी ठीक वैसा ही कैच छूटा। मोहम्मद आमिर की गेंद पर गुणारत्ने के बल्ले का किनारा लगा। सरफराज ने अपने दाएं ओर शानदार डाइव लगाकर कैच भी लपका लेकिन आखिरी लम्हों में गेंद उनके दस्तानों से छिटक गई। वैसे कैच छूटने के बावजूद सरफराज खान ने थर्ड अंपायर से रिव्यू जरूर लेने की मांग कर दी। रीप्ले में देखने पर गेंद साफ तौर पर सरफराज खान के दस्तानों से छिटक गई थी लेकिन फिर भी उन्होंने थर्ड अंपायर से कैच की जांच की मांग की।

trending this week