×

वकार ने 1992 विश्व कप से तुलना पर कहा, अनदेखी करना असंभव

पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो गया है

Waqar Younis @Getty Image

पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा है कि पाकिस्तान के मौजूदा विश्व में प्रदर्शन की 1992 महासमर में मिली खिताबी जीत के दौरान उपजे हालात से तुलना की अनदेखी करना असंभव है।

पढ़ें: सहवाग ने स्पिनरों के खिलाफ रक्षात्मक खेलने की आलोचना की

पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो गया है।

इस टूर्नामेंट में जीत का जो ग्राफ रहा है, वह उनकी 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान प्रदर्शन जैसा ही चल रहा है जिसमें भी उन्होंने धीमी शुरूआत करते हुए अंत में ट्राफी हासिल की थी।

वकार ने आईसीसी में लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘1992 के साथ तुलना की अनदेखी करना असंभव है।’

पढ़ें:  सचिन को पछाड़ कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 20,000 इंटरनेशनल रन

उन्होंने कहा, ‘ये समानतायें महज संयोग है और यहां तक कि खिलाड़ी भी इसके बारे में नहीं सोच रहे होंगे, पर वे भी इसे अपने दिमाग से पूरी तरह से बाहर नहीं रख सकते।’

वकार ने कहा, ‘वे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और वे क्वालीफाई कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो और अगर वे विश्व कप जीत लेते हैं तो यह बहुत ही खास होगा।’

trending this week