आईसीसी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में धमाकेदार खेल दिखाते हुए मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। इंग्लैंड के पास पहली बार विश्व कप जीतने का शानदार मौका है।
इंग्लैंड के 27 साल में पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद इस मैच का प्रसारण पूरे देश में निशुल्क किया जायेगा। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां रविवार को उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।
पढ़ें: AUS पर 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचा ENG
ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सीधा प्रसारण 2005 से स्काई स्पोटर्स करता है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि क्रिकेट के जनक देश में खेल की घटती लोकप्रियता को फिर परवान चढाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इंग्लैंड में क्रिकेट विश्व कप के टीवी दर्शकों की संख्या निशुल्क दिखाए जा रहे महिला विश्व कप फुटबॉल के दर्शकों से कम रही।
अब चैनल फोर ने स्काई स्पोटर्स के साथ करार किया है जिसके तहत इंग्लैंड के क्रिकेटप्रेमी फाइनल मैच बिना कोई शुल्क दिए देख सकेंगे।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा ,‘‘यह बहुत अच्छा है। मुझे याद है कि एशेज 2005 में मिली जीत के बाद क्रिकेट किस कदर लोकप्रिय हो गया है।’’
पढ़ें:- भारत विश्व कप से बाहर फिर भी फाइनल देखने पहुंचेंगे भारतीय फैंस !
मोर्गन ने सेमीफाइनल मैच के बाद कहा, “1992 में मैं सिर्फ छह साल का था। मुझे याद नहीं कि क्या हुआ था लेकिन मैंने झलकियां देखीं हैं। अगर हम पीछे जाकर 2015 को देखते हैं और फिर रविवार को फाइनल में जाने तक के सफर को देखते हैं तो मुझे यह अविश्वसनीय लगता है। इसके लिए ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर शख्स को श्रेय जाता है। परिणाम लाने के लिए हमें मिले मौकों का फायदा उठाना होगा।”