×

आदिल राशिद बोले- मोर्गन ने हमेशा मुझपर भरोसा जताया

इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा

Adil Rashid with team (AFP FILE PHOTO)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद का कहना है कि कप्तान इयोन मोर्गन को विश्व कप के लीग चरण में औसत प्रदर्शन के बावजूद उनकी क्षमता पर हमेशा से भरोसा था।

पढ़ें: नीशम की अपील, नहीं देखना फाइनल तो भारतीय फैंस बेच दें टिकट

सेमीफाइनल से पहले राशिद ने 8 विकेट लिए थे। मोर्गन ने हालांकि सेमीफाइनल में भी उन पर भरोसा किया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट लिए। राशिद ने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा, ‘उन्हें मुझ पर पहले दिन से भरोसा था।’

उन्होंने कहा, ‘कई मैचों में आप अच्छा नहीं खेल सकेंगे लेकिन क्रिकेट में यह होता है। उन्हें यकीन था कि मैं वापसी करूंगा। मैंने जितने कप्तानों के साथ खेला है, उनमें वह सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्हें मेरे खेल के बारे में सब कुछ पता है।’

उन्होंने स्वीकार किया कि कंधे की चोट के कारण वह लगातार गुगली नहीं डाल पा रहे हैं।

पढ़ें: चयनकर्ताओं ने विश्व कप में गलत खिलाड़ियों पर दांव लगाया- संजय जगदाले

उन्होंने कहा, ‘मुझे कंधे में दिक्कत थी तो मैंने उतनी गुगली नहीं डाली। मुझे पता है कि वह मेरा सबसे बड़ा हथियार है। मुझे पता है कि मुझे यह गेंद डालनी ही है, भले ही कंधे में दर्द क्यों ना हो।’ फाइनल के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं कड़ी मेहनत करके लय कायम रखने की कोशिश करूंगा।’

trending this week