×

वर्ल्‍ड कप कमेंट्री पैनल में गांगुली, मांजरेकर के साथ होंगे हर्षा भोगले

आईसीसी ने गुरुवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी

Ganguly with Manjrekar @ Getty Image

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कमेंटेटर्स की सूची जारी कर दी है। साथ ही अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है।

पढ़ें: आईसीसी के ट्रोल पर हावी हो गई तेंदुलकर की हाजिरजवाबी

आईसीसी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। सूची में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले हैं जिन्हें कमेंट्री पैनल में जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे।

पढ़ें: वो पांच गेंदबाज जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में ढाया कहर

इनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेलेनी जोंस, कुमार संगकारा, माइकल अर्थटन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैक्‍कुलम, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम जैसे बड़े नाम हैं।

हालांकि सूची यहीं खत्म नहीं होती है। शॉन पोलॉक, माइकल होल्डिंग, ईशा गुहा, पोमी मांग्वा, साइमन डाउल, ईयान स्मिथ, रमीज राजा, अथर अली खान और इयान वार्ड के नाम शामिल हैं।

trending this week