MS Dhoni and Virat Kohliभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरें लगातार आ रही हैं। खबर है कि आईसीसी विश्व कप के बाद धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। संन्यास को लेकर खबरें इसलिए भी आ रही हैं क्योंकि इस विश्व कप में वह उस तरह से बल्लेबाजी नहीं करते नजर नहीं आए, जिसके लिए उनको जाना जाता था।
लगातार आ रही संन्यास की खबरों के बीच अब धोनी ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को विश्व कप के मुकाबले से पहले धोनी ने एबीपी न्यूज़ से खास बात की और बताया कि कैसे उनके इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं।
पढ़ें:- ‘धोनी के पास हर सवाल का जवाब, ऐसा अनुभव बाजार में नही मिलता’
धोनी ने कहा, ”मुझे नहीं मालूम मैं कब संन्यास लूंगा लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि मैं कल (शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले) होने वाले मुकाबले से पहले ही रिटायर हो जाउं।”
हालांकि धोनी ने इस बयान के बाद यह साफ किया कि उनका इशारा भारतीय क्रिकेट टीम के किसी खिलाड़ी या कोचिंग स्टाफ की तरफ नहीं हैं।
पढ़ें:- इस वजह से विश्व कप में दो अलग ब्रांड के बैट का इस्तेमाल कर रहे हैं धोनी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पीटीआई के हवाले से ऐसी खबर आई थी कि धोनी का यह विश्व कप आखिरी टूर्नामेंट होने वाला है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा था, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते। लेकिन ऐसी संभावना नहीं है कि वह इस विश्व कप के बाद भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने का फैसला भी अचानक ही लिया था तो इस बारे में भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है।’’
धोनी ने इस विश्व कप में खेले 7 मुकाबले में 44.60 की औसत से कुल 223 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से काफी आलोचना की गई।
अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी ने 52 गेंद पर 28 जबकि इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में 31 गेंद पर 42 रन का पारी खेली थी। धीमी शुरुआत की वजह से तमाम दिग्गज धोनी की आलोचना कर रहे हैं।