Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब से सतर्क रहना चाहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत गुरुवार को।

बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब से सतर्क रहना चाहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
Updated: June 19, 2019 6:27 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए सेमीफाइनल के करीब पहुंचना चाहेगी।

एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (0.812) नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर चल रही इंग्लैंड (1.862) से पीछे है, हालांकि दोनों के पांच मैचों में आठ-आठ अंक हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया ने सिर्फ 1 मैच गंवाया है

प्रबल दावेदारों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा विश्व कप में दबदबा बनाती आई है और इस बार भी कुछ अलग नहीं हो रहा। उसने अभी तक पांच मैचों में से सिर्फ भारत के खिलाफ एकमात्र मुकाबला गंवाया है।

उलटफेर के लिए बांग्‍लादेश को सभी विभागों में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना होगा

कप्तान मशरफे मुर्तजा की बांग्लादेश ने अभी तक आईसीसी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर उसे विश्व कप मैच में उलटफेर की उम्मीद लगानी है तो उसके खिलाड़ियों को सभी विभागों में अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में लौटे स्‍टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है कि मार्कस स्टोइनिस चोटिल होने के बाद वापसी कर चुके हैं, हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उनके खेलने की संभावना नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ब्रैड हैडिन का मानना है कि अभी तक टीम टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिखा सकी है जबकि मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस विपक्षी टीमों के लिये खतरनाक साबित हो रहे हैं।

एरोन फिंच और डेविड वार्नर जहां टीम को मजबूत शुरूआत दिला रहे हैं तो मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।

5 में से दो मैच जीत चुकी है बांग्‍लादेश

बांग्लादेश टीम की बात की जाए तो उसने अभी तक पांच में से दो मैच गंवाए हैं तो दो में जीत हासिल की है जिसमें उसने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में तो वह काफी करीब से हारी थी।

सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने आसानी से 322 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जरा सी भी उम्मीद लगाने के लिए उसे इसी प्रदर्शन का दोहराव करना होगा। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस मैच में 124 रन की नाबाद पारी खेली थी।

शाकिब शानदार फॉर्म में हैं और वह लगातार दो शतक जड़ चुके हैं और दो साल पहले बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया पर 10 विकेट की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में उन्होंने ही अहम भूमिका अदा की थी। हालांकि प्रारूप अलग है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने स्वीकार किया कि उन्हें शाकिब से निपटना होगा।

गुरूवार को नॉटिंघम में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है और शुरू में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ऐसी संभावना भी खत्म हो जाएगी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement