×

रिषभ पंत होंगे चोटिल ओपनर शिखर धवन के कवर: BCCI

रिषभ पंत को चोटिल शिखर धवन के कवर के तौर पर भारत की विश्व कप टीम में शामिल किया गया : बीसीसीआई अधिकारी

Rishabh Pant ians

Rishabh Pant ians

भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को चोटिल शिखर धवन के कवर के रूप में भारत की विश्व कप टीम से जोड़ा गया है। धवन हालांकि इंग्लैंड में ही रहेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे।

पीटीआई की खबर के मुताबिक पंत को धवन के कवर के तौर पर विश्व कप टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड दौरे पर आए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘टीम प्रबंधन के आग्रह पर रिषभ पंत को कवर के तौर पर भारत से बुलाया गया है। ’’

पढ़ें:- मेडिकल टीम की निगरानी में हैं शिखर धवन : बीसीसीआई

विश्व कप के लिए जब टीम चुनी गई थी तब पंत को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया था और दिनेश कार्तिक को चुना था। पंत को अब बोर्ड द्वारा इंग्लैंड जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। हालांकि 21 साल का यह खिलाड़ी शुरुआत में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि धवन पर अंतिम फैसला लेने के बाद ही पंत को मौक मिलने की संभावना बनेगी।

धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर है और इस कारण वह तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ होने वाले दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे।

पढ़ें:- धवन के चोटिल होने के बाद नंबर-4 पर रिषभ पंत को मिले जगह: पीटरसन

बीसीसीआई ने कहा है, “धवन इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन इंग्लैंड में ही रहेंगे और उनकी चोट पर नजर रखी जाएगी। धवन को बाएं हाथ की तर्जनी और अंगूठे के बीच में चोट है।”

धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था।

पढ़ें:- धवन के चोटिल होने के बाद इंग्‍लैंड रवाना हो सकते हैं रिषभ पंत

उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नेथन कूल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी। अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे। वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। रवींद्र जडेजा ने धवन की जगह पर फील्डिंग की थी।

trending this week