×

शिखर धवन वर्ल्‍ड कप से बाहर, रिषभ पंत टीम में शामिल

धवन के अंगूठे के फ्रेक्चर की जांच की गई तो पता चला कि इसमें ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।

Rishabh Pant With Dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्‍लेबाजी शिखर धवन अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण इंग्‍लैंड में जारी वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। उनके अंगूठे के फ्रेक्चर की जांच की गई तो पता चला कि इसमें ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।

पढ़ें: कोच जस्टिन लैंगर ने मार्कस स्‍टोइनिस की चोट को लेकर दिया अपडेट

भारतीय टीम के मैनेजर सुनील सुब्रमण्‍यम ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसकी पुष्टि की। धवन की जगह बीसीसीआई ने वर्ल्‍ड कप तकनीकी समिति से रिषभ पंत को टीम में शामिल करने की अनुमति मांगी है।

पंत पिछले सप्‍ताह टीम के साथ इंग्‍लैंड में जुड़े थे। उन्‍हें धवन के कवर के रूप में शामिल किया गया था। धवन को ये चोट 9 जून को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेले गए मैच में तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर लगी थी। वो बाद में फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। इसके बाद उन्‍हें दो मैचों से बाहर रखा गया।

पढ़ें: द. अफ्रीका की टीम में लुंगी एंगिडी की वापसी

धवन की जगह पिछले मैच में केएल राहुल ने टॉप ऑर्डर में बैटिंग की थी। पाकिस्‍तान के खिलाफ रविवार को राहुल ने ओर्ल्‍ड ट्रेफर्ड में ओपनिंग की थी। भारतीय टीम अपना अगला मैच अफगानिस्‍तान के खिलाफ 22 जून को साउथैम्‍प्‍टन में खेलेगी।

trending this week