भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। धवन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बाकी बचे मुकाबलों से पहले फिट नहीं हो पाएंगे।
पढ़ें: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने चुनी गेंदबाजी
सूत्रों के मुताबिक, ‘धवन को चोट से उबरने में अभी दो सप्ताह से अधिक का समय लगेगा। शिखर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।’
भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच संजय बांगड़ ने इससे पहले कहा था कि टीम मैनेजमेंट उनके चोट पर नजर बनाए हुए है और वो धवन को बाहर नहीं करना चाहता है। बांगड़ ने कहा था, ‘ हमें शिखर की चोट पर कोई फैसला लेने से पहले कम से कम 10-12 दिन नजर बनाए रखनी होगी। हम उनके जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर नहीं देखना चाहते हैं।’
पढ़ें: भारत से हार के बाद PCB ने जारी किया पाक टीम के लिए फरमान
गौरतलब है कि धवन को ये चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर अगूंठे में चोट लगी थी। उस मैच में धवन ने 109 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी।