आईसीसी विश्व कप 2019 के 23वें मैच में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुर्तजा ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करंगे। हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही है, हम चेज करना पसंद करेंगे। हम लगातार अभ्यास कर रहे हैं।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। मिथुन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह लिटन दास की वापसी हुई है। जेसन होल्डर ने बताया कि विंडीज प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव है और कार्लोस ब्रैथवेट की जगह डैरेन ब्रावो टीम में आए हैं।
ICC विश्व कप: कहां देखें वेस्टइंडीज-बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, शेल्डर कॉटरेल, ओशाने थॉमस, शैनन गेब्रियल
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान