Advertisement

जरूरत पड़ी तो दो स्पिनर्स के साथ खेल सकते हैं : जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा कि वह आईसीसी विश्व कप-2019 के आने वाले मैचों में जरूरत पड़ने पर दो स्पिनर भी उतार सकते हैं।

जरूरत पड़ी तो दो स्पिनर्स के साथ खेल सकते हैं : जस्टिन लैंगर
Updated: June 20, 2019 8:52 AM IST | Edited By: Viplove Kumar

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा कि वह आईसीसी विश्व कप-2019 के आने वाले मैचों में जरूरत पड़ने पर दो स्पिनर भी उतार सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर बांग्लादेश का सामना करना है।

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर कदम रखा है। स्पिनर में एडम जाम्पा उसके मुख्य हथियार हैं, लेकिन बीते कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जाम्पा को बाहर रखा और ग्लेन मैक्सवेल तथा कप्तान एरोन फिंच ने स्पिन गेंदबाजी की थी। जाम्पा के अलावा मौजूदा विजेता के पास नाथन लियोन भी हैं।

लैंगर ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह (चार तेज गेंदबाजों का आक्रमण) बदल भी सकता है, उदाहरण के तौर पर ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर। अगर विकेट सूखी रहे तो हम दो स्पिनर्स के साथ भी जा सकते हैं। इस तरह के विकल्प होना अच्छी बात है।"

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं। ताहिर शीर्ष-10 में इकलौते स्पिनर हैं।

लैंगर ने कहा, "अभी तक इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। यह अभी तक का ट्रेंड है और इसने काम भी अच्छा किया है, लेकिन अगर बीते कुछ वर्ष देखे जाएं तो स्पिनर्स ने काफी सफलता हासिल की है।"

ऑस्ट्रेलिया की टीम का इस विश्व कप में अब का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब तक के खेले कुल 5 में से टीम ने चार मैच में जीत हासिल की है। भारत के खिलाफ एक मुकाबले में हार मिली है। इसके अलावा टीम ने अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement