Advertisement
ICC ने महिला टी20 2022 वर्ल्ड कप को आगे खिसकाया, अब 2023 में होगा टूर्नामेंट
ICC ने 2022 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप को फरवरी 2023 तक आगे बढ़ा दिया है. ICC ऐसा करने की खास वजह भी बताई है.
साउथ अफ्रीका में साल 2022 में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) को आईसीसी ने 3 महीने आगे खिसका दिया है. अब यह टूर्नामेंट फरवरी 2023 में आयोजित होगा. पहले नवंबर 2022 में इसे शेड्यूल किया गया था. लेकिन खिलाड़ियों के वर्कलोड और टिकटों के लिए होने वाली भीड़ से बचने के लिए इसे आगे खिसका दिया.
इससे पहले इसी साल अगस्त में आईसीसी ने कोविड-19 (Covid- 19) के कारण अगले साल (2021 में) न्यूजीलैंड में होने वाले 50 ओवर महिला वर्ल्ड कप को भी 2022 के लिए टाल दिया था. साल 2022 में ही महिला टी20 क्रिकेट बर्मिंघम में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी पहली बार दिखेगा.
आईसीसी ने जारी अपने बयान में कहा, 'आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप को अपने वर्तमान स्लॉट (नवंबर 2022) से हटाकर फरवरी 2023 तक आगे बढ़ा दिया है. अब यह टूर्नामेंट 9-26 फरवरी 2023 तक आयोजित होगा.' अगर आईसीसी ने इस टूर्नामेंट आगे नहीं खिसकाया होता तो फिर साल 2022 में तीन बड़े इवेंट खेले जाते. इनमें 50 ओवर महिला वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और टी20 महिला वर्ल्ड कप होते.
अपनी विज्ञप्ति में आईसीसी ने कहा, '2023 में महिला क्रिकेट का कोई बड़ा आयोजन नहीं था, जबकि साल 2022 में ये तीन बड़े आयोजन शेड्यूल थे. इसीलिए इनमें से टी20 वर्ल्ड कप को साल 2023 तक आगे बढ़ाया गया है. इससे खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने में मदद मिलेगी, जिससे वह इन बड़े टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार कर पाएंगी.'
COMMENTS