भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों से सस्पेंड हुए स्टुअर्ट लॉ
वेस्टइंडीज टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ पर कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के चलते जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ को भारत के खिलाफ होने वाले दो वनडे मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है। लॉ पर भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोप है। लॉ 21 अक्टूबर को गोवाहाटी और 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में होने वाले वनडे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
दो वनडे मैचों के बैन के साथ ही लॉ पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उन्हें तीन डीमेरिट प्वाइंट्स भी दिए गए हैं। दरअसल लॉ के खाते में एक डीमेरिट प्वाइंट पहले से ही था। साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच के आखिरी दिन कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर लॉ को मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डीमेरिट प्वाइंट मिला था। नियम के मुताबिक दो साल के अंदर चार डीमेरिट प्वाइंट्स मिलने पर किसी पर दो वनडे मैचों का बना लगाया जा सकता है।
क्या है मामला
दरअसल मामला हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन का है जब कीरोन पॉवेल का विकेट गिरने के बाद स्टुअर्ट लॉ सीधे तीसरे अंपायर के कमरे में गए थे और अभद्र टिप्पणी की थी। उसके बाद वो चौथे अंपायर के कमरे के पास गए और खिलाड़ियों की मौजूदगी में अधिकारियों पर भद्दे कमेंट किए।
लॉ पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2, आर्टिकल 2.7 के तहत आरोप लगा है, जिसके मुताबिक, "किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी भी खिलाड़ी, प्लेयर सपोर्ट स्टाफ, मैच आधिकारी या किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में भाग लेने वाली टीम में होने वाली किसी घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना, या अनुचित टिप्पणी करना" आता है।
COMMENTS