Advertisement

ICC T20 Rankings: केएल राहुल नंबर-2 पर बरकरार, स्‍टीव स्मिथ ने लगाई लंबी छलांग

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.

ICC T20 Rankings: केएल राहुल नंबर-2 पर बरकरार, स्‍टीव स्मिथ ने लगाई लंबी छलांग
Updated: February 28, 2020 8:59 AM IST | Edited By: India.com Staff

ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खत्‍म हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. भारतीय सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल (823 अंक ) अब भी नंबर-2 पर बने हुए हैं. जबकि पहले स्‍थान पर 879 अंकों के साथ पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज बाबर आजम की बादशाहत कायम है. स्टीव स्मिथ 265 स्थानों की लंबी छलांग लगाई

गेंदबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो ऑस्‍ट्रेलियाई लेग स्पिनर एश्‍टन एगर चौथे स्‍थान पर पर पहुंच गए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली भी 673 अंकों के साथ 10वें नंबर पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 25वें से 18वें और उनके टीम साथी स्टीव स्मिथ 265 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 53वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हैट्रिक सहित पांच विकेट लेने वाले एश्टन एगर छह स्थानों की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. एगर के टीम साथी एडम जम्पा एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी पांच स्थान ऊपर उठकर तीन नंबर पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement