×

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर बरकार, ऑस्ट्रेलिया 5वें नंबर पर खिसका

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान

विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ © IANS
विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ © IANS

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा बरकरार है। टीम इंडिया 125 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट रैंकिंग में गिरावट हुई। ऑस्ट्रेलियाई टीम एक नंबर नीचे लुढ़कते हुए 5वें नंबर पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 97 रेंटिंग प्वाइंट हैं लेकिन दशमलव के आधार पर कीवी टीम ऊपर है। ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 1-1 ड्रॉ होने के बाद रैंकिंग में ये गिरावट झेलनी पड़ी है। स्टीवन स्मिथ की टीम के इस सीरीज से पहले 100 अंक थे। ऑस्ट्रेलिया को चौथे नंबर पर बने रहने के लिये सीरीज में कम से कम 1-0 से जीत की दरकार थी।

टीम इंडिया का वर्चस्व बरकार
टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत कर अपनी नंबर 1 रैंकिंग के रेटिंग प्वाइंट और बढ़ा लिए। उसके 125 अंक हो गए। दूसरे नंबर पर 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर द.अफ्रीका है। इंग्लैंड के 105 अंक हैं और वो तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड नंबर 4 और ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर 5 पर है। 93 अंकों के साथ पाकिस्तान छठे नंबर पर है।श्रीलंका के 90 अंक हैं और वो 7वें नंबर पर है। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराने वाली विंडीज की टीम 75 अंक के साथ 8वें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी करने के बाद बांग्लादेश के 5 अंक बढ़े हैं लेकिन वो 9वें नंबर पर बरकरार है। दसवें नंबर पर जिम्बाब्वे की टीम है। 62 साल बाद इस बड़े कारनामे को अंजाम देने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने मैथ्यू वेड

फिर बदलेगी रैंकिंग?
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अभी बदलाव होना मुमकिन है। अगर वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट हार जाती है तो वो 9वें नंबर पर आ जाएगी और बांग्लादेश की टीम 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। अगर वेस्टइंडीज तीसरा टेस्ट जीत भी गई और सितंबर में द.अफ्रीका दौरे पर बांग्लादेश 1-0 या 2-0 से सीरीज जीत गई तो भी वो 8वें रैंकिंग पर आ सकती है।

trending this week