×

भारत-पाकिस्तान के बीच 4 फरवरी को होगा घमासान

पिछले साल भी दोनों टीमें सेमीफाइनल में आपस में भिड़ी थीं जहां भारत की अंडर19 टीम ने पाकिस्तान की अंडर19 क्रिकेट टीम को 203 रन के बड़े अंतर से रौंदा था.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान में प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है. दोनों देशों की क्रिकेट टीमें जब मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है. एक-एक बॉल और एक-एक रन पर फैंस की पैनी नजर रहती है.

ICC U19 World Cup 2020: सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान में हो सकती है भिड़ंत, ये है समीकरण

पिछले साल (2019) भारत और पाक की सीनियर क्रिकेट टीमें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं लेकिन इस बार दोनों देशों की जूनियर टीमें दक्षिण अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा.

मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय है 4 बार का विजेता भारत 

मौजूदा चैंपियन भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लीग स्टेज पर खेले अपने तीनों मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. भारत ने अंतिम-8 में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया.

U-19 क्रिकेट का ‘महाकुंभ’ आज से शुरू, क्या 5वीं बार चैंपियन बनेगी टीम इंडिया?

पाकिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान को हराया 

U19 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल का टिकट कटाने उतरेगी टीम इंडिया

उधर, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में भारत के साथ भिड़ंत पक्की की. दोनों टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक 9 बार आपस में भिड़ चुकी हैं जहां पाकिस्तान 5 जबकि भारत 4 बार विजयी रहा है. पिछले साल भी दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं जहां भारत ने पाक को 203 रन से रौंदा था.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-पाक का आमना-सामना

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन से रौंदा

भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप में पहली बार 1988 में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान 68 रन से विजयी रहा था. 1998 वर्ल्ड कप में भारत ने पाक को 5 विकेट से हराकर हिसाब बराबर कर दिया था. इसके बाद दोनों का आमना- सामना 2002 के वर्ल्ड कप में हुआ जहां पाकिस्तान ने 2 विकेट से बाजी मारी. 2004 के सेमीफाइनल में पाक ने भारत को 5 विकेट से हराया. वर्ष 2006 के फाइनल में पाक ने भारत को 38 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. 2010 के क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार (2012, क्वार्टर फाइनल 2014 और 2018 सेमीफाइनल में) क्रमश: 1 विकेट, 40 रन और 203 रन से रौंद डाला.

 

 

 

 

trending this week