×

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: चोटिल इशान पॉरेल की जगह टीम इंडिया में शामिल होंगे आदित्य ठाकरे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के दौरान इशान चोटिल हो गए थे।

दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह ने इशान की जगह गेंदबाजी की थी © Getty Images

चोटिल भारतीय गेंदबाज इशान पॉरेल की जगह विदर्भ के युवा खिलाड़ी आदित्य ठाकरे जल्द ही अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। दरअसल इशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें दाईं ऐड़ी में चोट आई थी। जिसके बाद पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दूसरे मैच में वो नहीं खेले और उनकी जगह अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की। अब तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे को उनकी जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ठाकरे बुधवार यानि कि कल न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-u19-world-cup-2018-anukul-roy-takes-brilliant-five-wicket-haul-prithvi-shaws-fifty-lead-india-to-10-wicket-win-over-papua-new-guinea-678479″][/link-to-post]

बता दें कि आदित्य को इस रणजी सीजन में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह विदर्भ टीम में खेलने का मौका मिला था। जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया, आदित्य ने अपने पहले ही मैच में नई गेंद से दो विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया। टीम इंडिया के साथ अंडर-19 विश्व कप खेलने के लिए ठाकरे को विदर्भ बनाम कर्नाटक कूच बिहार ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच छोड़ना होगा।

टीम इंडिया अपने पहले दोनों मैच जीतकर ग्रुप बी की अंकतालिका में टॉप पर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 100 रन से जीता था, वहीं पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में भारत ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत का अगला मैच 19 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ है। इस मैच के जरिए ठाकरे को अंडर-19 विश्व कप 2018 में डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

trending this week