ICC U19 World Cup 2020 : भारत-पाक मुकाबले में पूरे दिन आसमान में रहेगा बादलों का डेरा, बारिश डाल सकती है खलल
भारत और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मंगलवार को आमने-सामने होंगी. प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली इंडिया अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटकार अंतिम-4 में प्रवेश किया है जबकि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है.
ये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. पिछली बार भी भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने थीं जहां टीम इंडिया ने पाक को 203 रन से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया था.
कैसा रहेगा मौसम
एक्यू वेदर के मुताबिक पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहने की संभावना है. दिनभर बारिश की आंशका बनी रहेगी. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बारिश के 50 प्रतिशत चांस बने रहेंगे.
पिच रिपोर्ट
सेनवेस पार्क की विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है. पिछले चार मैचों की बात करें तो तीन बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने यहां 230 का स्कोर किया है जबकि चेज करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी. दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं.
भारत को यशस्वी जायसवाल से रहेगी उम्मीद
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है. यशस्वी एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने 4 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ कुल 207 रन बनाए हैं. दिव्यांश सक्सेना और कप्तान प्रियम गर्ग भी बल्लेबाजी में अहम रोल अदा करेंगे. अर्थव अनकोलेकर का ऑलराउंड प्रदर्शन भी एक बार फिर भारतीय टीम के लिए टॉनिक का काम कर सकता है जबकि कार्तिक त्यागी (9 विकेट) और रवि बिश्नोई (11 विकेट) गेंदबाजी में मुख्य भूमिका में होंगे.
पाकिस्तान को हुरैरा, आफरीदी, ताहिर और आमिर से उम्मीद
पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद हुरैरा ने पहले मैच में 64 रन बनाए थे जबकि अब्बास आफरीदी (9 विकेट), ताहिर हुसैन (7 विकेट) और मोहम्मद आमिर खान (7 विकेट) गेंद से अहम भूमिका निभा सकते हैं. कप्तान रोहेल नजीर भी टीम के लिए अहम रोल अदा करेंगे.
COMMENTS