×

अंडर-19 विश्व कप फाइनल: बारिश की वजह से खेल रूका; भारत 23/0

कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा क्रीज पर बने हुए हैं।

पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा क्रीज पर है© Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बे ओवल में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल मैच को बारिश की वजह से रोक दिया गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतकी भारतीय टीम ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को विश्व कप खिताब जीतने के लिए 194 और रनों की जरूरत है। फिलहाल कप्तान पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं 9 रन के स्कोर पर मनजोत कालरा उनका साथ दे रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए। कालरा ने चौथे ओवर में जैक एवांस की फ्री हिट पर गगनचुंबी छक्का जड़ा। जिसके तुरंत बाद बारिश शुरू हो गई और खेल को रोकना पड़ा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/south-africa-needs-to-play-kuldeep-yadav-yuzvendra-chahal-carefully-neil-mckenzie-683230″][/link-to-post]

बे ओवल के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जेसन संघा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही बल्लेबाजों पर पूरा दबाव बनाकर रखा। इशान पॉरेल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 52 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता किया। पहले छठें ओवर की पहली गेंद पर पॉरेल ने मैक्स ब्रायंट को 28 के स्कोर पर नागरकोटी के हाथों कैच आउट कराया। जिसके बाद दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर जैक एडवर्ड्स भी अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए।

यहां से कप्तान जेसन संघा ने पारी को संभालने के कोशिश की लेकिन नागरकोटी ने 12वें ओवर में उनका विकेट निकाल भारत को बड़ी सफलता दिलाई। 59 पर 3 विकेट खोने के बाद जॉनथन मेरलो और परम उप्पल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच एक छोटी साझेदारी बनी, जिसे 29वें ओवर में अनुकूल रॉय ने तोड़ा। रॉय ने ओवर की पांचवी गेंद पर उप्पल को चलता किया। इसके बाद विकेटों का सिलसिला लगातार जारी रहा। हालांकि जॉनथन की अर्धशतकीय पारी की मदद से विपक्षी टीम 216 के स्कोर तक पहुंच सकी।

trending this week