×

ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर भारत ने चौथा अंडर-19 विश्व कप जीता

टीम इंडिया ने 217 रनों के लक्ष्य को 38.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया है।

मनजोत कालरा © Getty Images

राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल मैच में 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। भारतीय अडंर-19 टीम का ये चौथा विश्व कप खिताब है। टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने 101 रनों की मैचविनिंग पारी खेली। मनजोर उनमुक्त चंद के बाद अंडर-19 विश्व कप फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। कालरा के अलावा कप्तान पृथ्वी शॉ ने 29 और शुबमन गिल ने 31 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इस जीत के असली नायक अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों के घातक स्पेल का सामना करना पड़ा। इशान पॉरेल और कमलेश नागरकोटी ने टीम इंडिया को शुरूआती विकेट दिलाए। जिसके बाद अनुकूल रॉय और और शिवा सिंह ने मिलकर पारी को 216 पर समेट दिया। भारतीय टीम के लिए लक्ष्य कुछ खास बढ़ा नहीं था लेकिन फिर भी टीम ने किसी तरह की गलती नहीं की। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान शॉ और मनजोत कालरा ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की मजबूत साझेदारी बनाई। इस बीच बारिश की वजह से मैच को रोकना भी पड़ा लेकिन कुछ ही देर में वापस खेल शुरू हो गया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-under-19-world-cup-2018-final-play-stopped-due-to-rain-india-at-23-0-683282″][/link-to-post]

ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली सफलता 12वें ओवर में मिली, जब शॉ विल सदरलैंड की गेंद की लेंथ नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए। शॉ के पवेलियन लौटने के बाद एक और धमाकेदार बल्लेबाज शुबमन गिल मैदान पर उतरे। टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक गिल ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया। गिल ने 30 गेंदो में 103 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बना डाले। हालांकि गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके। 22वें ओवर में परम उप्पल ने उन्हें वैरिएशन से चकमा देकर बोल्ड किया। लेकिन दूसरे छोर से कालरा की धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रही। मनजोत ने विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई के साथ मिलकर टीम को खिताबी जीत कर पहुंचाया। जीत का चौका देसाई के बल्ले से आया।

trending this week