अंडर-19 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान, मखाया एनटिनी के बेटे को मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका पिछले टूर्नामेंट में ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गया था
रेनार्ड वेन टॉन्डर © Getty Images
अगले साल 13 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान हो चुका है। टीम का ऐलान होते ही एक खिलाड़ी का नाम सुर्खियों में आ गया और उस खिलाड़ी का नाम है थंडो एनटिनी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 15 खिलाड़ियों में से इस खिलाड़ी को इतनी चर्चा क्यों मिल रही है? तो हम आपको बता दें कि ये खिलाड़ी अपने जमाने के दिग्गज गेंदबाज रहे मखाया एनटिनी के बेटे हैं और उनके बेटे भी उन्हीं की तरह तेज गेंदबाज हैं। टीम की कप्तानी रेनार्ड वैन टॉन्डर करेंगे। माना जा रहा है कि अगर थंडो इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो अपने पिता की तरह ही वो भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
वहीं टीम में वैनडायल मैकवेटू को भी शामिल किया गया है। मैकवेटू पिछले अंडर-19 विश्व कप में भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। टीम के हेड कोच लॉरेंस महातलेन को उम्मीद है कि ये टीम साल 2014 की तरह विश्व कप जीतने में जरूर कामयाब होगी। महातलेन ने कहा, 'बतौर कोच मैं इस टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने में खुशी महसूस कर रहा हूं। सारे खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली हैं। इसके अलावा उनमें कुछ कर गुजरने का जुनून है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमने उन खिलाड़ियों को चुना है जो हमें ट्रॉफी दिला सकते हैं।'
आपको बता दें कि अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल ग्रुप मिला है। दक्षिण अफ्रीका के ग्रुप में न्यूजीलैंड, पिछली बार की विजेता वेस्टइंडीज और केन्या को जगह दी गई है। पिछले अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी। हालांकि कोच को उम्मीद है कि ये टीम साल 2014 की ही तरह सारे मैच जीतकर विश्व कप जीतेगी। अंडर-19 विश्व कप का 12वां संस्करण न्यूजीलैंड में खेला जाना है। ये तीसरी बार है जब न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/trent-boult-becomes-new-zealands-sixth-bowler-to-take-200-tests-wickets-668721"][/link-to-post]
दक्षिण अफ्रीका टीम: रेनार्ड वैन टॉन्डर, मैथ्यू ब्रीज्क, जीन डूप्लेसी, जेसन नीमन्ड, गेराल्ड कोएटजी, जेड डी लेर्क, फ्रेजर जोन्स, वैनडायल मैकवेटू, एंडायल मोगाकेन, गौडिस मोलेफ, थंडो एनटिनी, जिवेशेन पिल्ले, हरमन रॉल्फेस, केनन स्मिथ, अखोना मयाका।
COMMENTS