Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने दिखाई खेलभावना; चोटिल विंडीज बल्लेबाज को मैदान से बाहर जाने में की मदद

अंडर-19 विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने दिखाई खेलभावना; चोटिल विंडीज बल्लेबाज को मैदान से बाहर जाने में की मदद
Updated: January 30, 2020 9:45 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अपने प्रदर्शन के लिए जितनी मशहूर है, उससे कहीं ज्यादा इस टीम के खिलाड़ियों के स्वभाव और मैदान पर उनके रवैए की तारीफ की जाती है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल में मैच बराबरी पर होने के बावजूद न्यूजीलैंड टीम खिताब से चूक गई थी।

मैच के नतीजे को लेकर काफी विवाद और बहसबाजी हुई जिसे शायद फैंस भूल जाएंगे लेकिन मैच प्रेसेंटेशन के दौरान कप्तान केन विलियमसन का मुस्कुराता हुआ चेहरा सभी को याद रहेगा।

अब विलियमसन की इस विरासत को आगे बढ़ाने की बारी न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ियों की थी, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप के दौरान खेलभावना का बेहतरीन नमूना पेश किया।

बुधवार को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे विश्व कप मैच के दौरान विंडीज बल्लेबाज कर्क मैकेन्जी चोटिल हो गए। मैकेन्जी 99 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और रन लेते समय उनके दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

मैकेन्जी काफी तकलीफ में थे और मैदान से बाहर जाते समय लड़खड़ाकर चल रहे थे। ऐसे में कीवी खिलाड़ी उनकी मदद को आगे आए और उन्हें अपने कंधों पर उठाकर पवेलियन तक पहुंचाया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस और ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक अकाउंट से इसका एस वीडिया भी पोस्ट किया गया, जिस पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस ने कीवी खिलाड़ियों की तारीफ की।

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 29, 2020

99 रन पर रिटायर हर्ट होने के बाद मैकेन्जी 48वें ओवर में दोबारा बल्लेबाजी के लिए लौटे लेकिन पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर शतक से चूक गए। मैकेन्जी की पारी के दम पर विंडीज टीम ने 238 रन का स्कोर बनाया। जिसे कीवी टीम ने दो गेंद बाकी रहते हासिल किया और 2 विकेट से मैच जीत लिया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement