Advertisement

ICC U19 WC 2020: भारतीय गेंदबाज को कोहनी मारने वाले कंगारू बल्‍लेबाज पर ICC कार्रवाई

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बी क्‍वार्टर फाइनल मैच के दौरान यह घटना हुई थी.

ICC U19 WC 2020: भारतीय गेंदबाज को कोहनी मारने वाले कंगारू बल्‍लेबाज पर ICC कार्रवाई
Updated: January 30, 2020 9:03 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

अंडर-19 विश्‍व कप 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाज आकाश सिंह को रन लेने के दौरान कोहनी मारने के मामले में आईसीसी ने कार्रवाई की है. आईसीसी ने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज सैम फैनिंग को दो डी मेरिट प्‍वाइंट्स दिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के सैम फैनिंग को आईसीसी ने अपनी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया है. सैम फैनिंग ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में भारत के खिलाफ इस नियम का उल्लंघन किया.

ऑस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज ने आईसीसी के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन किया जिसमें खिलाड़ियों से अंतरराष्ट्रीय मैच में गलत तरह का व्यवहार शामिल है.

सैम फैनिंग ने 31वें ओवर की पहली गेंद पर रन लेने के दौरान अपने कोहनी से गेंदबाज को मारा था. मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैच रैफरी ग्रैम लैबरॉय के सामने अपनी गलती मानी और इसी कारण कोई सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर यह आरोप मैदान अंपायर एड्रीयन होल्डस्टोक और शरफुदौला इब्ने शाहिद तथा तीसरे अंपायर व्यान नाइट्स, चौथे अंपायर आशिफ याकूब ने लगाए.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement