Advertisement

अंडर 19 वर्ल्ड कप: वॉर्म अप मैच में भारत ने द.अफ्रीका को 189 रनों से रौंदा

भारत ने 332 रन बनाए, द.अफ्रीका 143 पर ऑल आउट

अंडर 19 वर्ल्ड कप: वॉर्म अप मैच में भारत ने द.अफ्रीका को 189 रनों से रौंदा
Updated: January 9, 2018 1:57 PM IST | Edited By: Anoop Singh

पृथ्वी शॉ © Getty Images पृथ्वी शॉ © Getty Images

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम ने जबर्दस्त जीत हासिल की है। क्राइस्ट चर्च में खेले गए वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया ने द.अफ्रीका को 189 रनों से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 332 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए आर्यन जुयाल ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। हिमांशु राणा ने भी 68 रनों की पारी खेली। गेंदबाजों की बात करें तो ईशान पोरेल ने 4 विकेट लिए, वहीं कमलेश नागरकोटी, शिवा सिंह और अभिषेक शर्मा को 2-2 विकेट मिले।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी

अंडर 19 कप्तान पृथ्वी शॉ ने सिक्के की बाजी जीत, पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान शॉ और मनजोत कालरा ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि कप्तान शॉ 16 रन बनाकर आउट हो गए। एक गेंद बाद कालरा भी 31 रन पर पैवेलियन लौट गए। फिर शुभम गिल भी शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद आर्यन जुयाल और हिमांशु राणा ने टीम इंडिया को संभाला और चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। इस बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किए। हालांकि इसके बाद तेजी से रन बनाने के फेर में पहले हिमांशु राणा पैवेलियन लौटे और उसके बाद आर्यन जुयाल भी शतक से 14 रन पहले आउट हो गए।

आखिरी ओवरों में अभिषेक शर्मा ने 19 गेंद में 35, अनुकूल रॉय ने 21 गेंद में 28 और कमलेश नागरकोटी ने 17 गेंद में 26 रन बनाकर टीम इंडिया के स्कोर को 8 विकेट पर 332 रनों तक पहुंचाया। द.अफ्रीका के लिए अखोना म्यान्का ने 3 थांडो एंटीनी ने 2 विकेट हासिल किए।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/duanne-olivier-lungi-ngidi-named-in-south-africa-squad-for-2nd-test-against-india-676878"][/link-to-post]

ईशान पोरेल का कहर

टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी क्राइस्टचर्च में धमाल मचाया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले 11 ओवर में द.अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पहले 4 में से 3 तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने झटके। ईशान पोरेल ने मैच में कुल 4 विकेट झटके, वहीं कमलेश नागरकोटी, शिवा सिंह और अभिषेक शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी कर द.अफ्रीका को 143 रनों पर ढेर कर दिया। द.अफ्रीका के लिए जीन डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement