×

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया था

© Getty Images
© Getty Images

भारतीय टीम आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के अपने दूसरे लीग मैच में मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी से खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया का इरादा जीत के साथ नॉक आउट राउंड में जगह बनाना होगा। तो उसका इरादा नॉक आउट चरण में जगह बनाने का होगा । तीन बार के विजेता भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराकर शानदार शुरूआत की । ग्रुप में चौथी टीम जिम्बाब्वे की है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का नॉकआउट राउंड में आसानी से जगह बनाना तय माना जा रहा है ।

भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और उसके बाद से सब कुछ रणनीति के मुताबिक रहा । दूसरे मैच में भी इसी कहानी के दोहराव की उम्मीद है । शॉ, मनजोत कालरा और शुभमान गिल ने बल्ले के जौहर दिखाये जबकि तेज गेंदबाजी में शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी का जलवा रहा । एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद खुद को साबित करने को बेताब भारतीय टीम ने शुरूआती मैच से ही अपने तेवर जाहिर कर दिये हैं । उसका सामना ऐसी टीम से है जिसने पूर्वी एशिया प्रशांत क्वालीफायर में अपराजेय रहकर आठवीं बार विश्व कप में जगह बनाई ।

भारत का पलड़ा भले ही सभी विभागों में भारी है लेकिन वह विरोधी टीम को हलके में लेने की गलती नहीं करेंगे । राहुल द्रविड़ जैसे कोच के रहते टीम आत्ममुग्धता की शिकार होने की हिमाकत भी नहीं करेगी । भारत अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल टीम रही है जिसने तीन बार खिताब जीते और दो बार उपविजेता रही । भारतीय टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन वेस्टइंडीज से हार गई । इस बार उसका इरादा फाइनल में जगह बनाना और उस तिलिस्म को तोड़ने का होगा । वांगरेइ में एक अन्य मैच में पाकिस्तान की टक्कर आयरलैंड से होगी ।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/hardik-pandya-made-school-boy-error-in-2nd-test-vs-south-africa-678324″][/link-to-post]

टीमें : भारत : पृथ्वी शॉ ( कप्तान ), शुभमान गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाइ, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी, शिवा सिंह ।

पापुआ न्यू गिनी : सेमा कामिया ( कप्तान ), ऐसा इका, जेम्स ताउ, ताउ तोआ नोउ, नोउ रारूआ, इगो माहुरू, सिमोन अताइ, लेके मोरिया, वागी काराहो, केवाउ ताउ, हीगी तोउआ, दोउरे ऐगा, ओविया सैम, सिनाका अरूआ, बोगे अरूआ ।

trending this week