मिताली राज @BCCIWomenTwitterICC Women ODI Rankings: ब्रिस्टल वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 72 रन की पारी खेलने वाली टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में एक बार फिर से टॉप पांच खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं. हालांकि मिताली की यह जुझारू पारी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाई. उनके 72 रनों के बावजूद टीम इंडिया इस मैच में सिर्फ 201 रन ही बना पाई.
मिताली राज ने जब क्रीज पर कदम रखा था तब टीम इंडिया 27 रन पर अपनी दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने 8 विकेट से यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2017 में फाइनल तक पहुंचाने वालीं मिताली राज को इस पारी का वनडे रैंकिंग में फायदा जरूर हुआ है. वह तीन स्थानों के फायदे के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल पूरे करने वालीं 38 वर्षीय मिताली अक्टूबर 2019 के बाद पहली बार पांचवें पायदान पर पहुंची हैं. भारत की किसी अन्य खिलाड़ी को रैंकिंग में हालांकि खास फायदा नहीं हुआ. हरफनमौला पूजा वस्त्राकर ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 97वां और गेंदबाजों में 88वां स्थान हासिल किया.
टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पहले स्थान पर काबिज युवा सनसनी शेफाली वर्मा ने एकदिवसीय में रैंकिंग का आगाज 120वें स्थान के साथ किया. उन्होंने अपने पदार्पण मैच में 14 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी.
रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने अपना स्थान और मजबूत किया. इस मैच में नाबाद 87 रन की पारी से मैच ऑफ द मैच चुनी गई इस खिलाड़ी ने 26 रेटिंग अंक हासिल किए, जिससे उनके कुल रेटिंग अंक 791 हो गए. नताली स्कीवर नाबाद 74 रन की पारी से महिलाओं की नवीनतम रैंकिंग नौवें से आठवें पायदान पर आ गई.