Advertisement

बड़ी जीत पर बोलीं शिखा पांडे, 'शेफाली वर्मा को दी गई है बड़े शॉट खेलने की पूरी आजादी'

आईसीसी महिला टी20 विश्‍व कप 2020 के पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारत ने शानदार आगाज किया है.

बड़ी जीत पर बोलीं शिखा पांडे, 'शेफाली वर्मा को दी गई है बड़े शॉट खेलने की पूरी आजादी'
Updated: February 25, 2020 9:30 AM IST | Edited By: Sandeep Gupta

तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को बेखौफ बल्लेबाजी की छूट दी है जिससे इस किशोर क्रिकेटर ने बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup 2020) में विस्फोटक बल्लेबाजी कर भारत को 18 रन से जीत दिलायी।

16 साल की शेफाली ने चार छक्कों की मदद से 17 गेंद में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे भारतीय टीम ने छह विकेट पर 142 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया। शेफाली ने जहां आतिशी पारी खेली वहीं 19 साल की जेमिमा रोड्रिगेेेज 37 गेंद में 34 रन की संयमित पारी खेली।

शिखा ने कहा, ‘‘ हमने उसे (शेफाली) कुछ भी बदलाव करने के लिए नहीं कहा है। उसे बेखौफ क्रिकेट खेलने की पूरी छूट मिली है।’’

‘‘ वह शानदार है। 16 साल की उम्र में मैंने क्रिकेटर के तौर पर प्रशिक्षण लेना भी शुरू नहीं किया था। हमारी टीम में इस तरह की युवा निडर खिलाड़ी होने से मैं बहुत खुश हूं। यह देखना आश्चर्यजनक है कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है।’’

मैच में महज 14 रन देकर दो विकेट लेने वाली शिखा ने कहा कि शेफाली जैसे खिलाड़ी के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। ‘‘ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और वे टीम में खुद की उपयोगिता साबित करते हैं।’’

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उम्मीद जतायी कि बांग्लादेश के खिलाफ बीमारी के कारण मैच में नहीं खेलने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद है वह अब अच्छा महसूस कर रही होगी, हमारे पास अभी दो-तीन दिनों का समय है और मुझे भरोसा है कि वह ठीक हो जाएगी।’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement