×

मैदान पर आपस में टकराए सुषमा वर्मा और एलिस पेरी, मांगी माफी

महिला विश्व कप के 23वें लीग मैच के दौरान सुषमा वर्मा और एलिस पेरी क्रीज पर आपस में टकरा गए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं © Getty Images
भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं © Getty Images

टीम इंडिया ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 186 रनों से जीत हासिल कर शान से आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। लेकिन हम यहां आपको उस मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से भारत के लिए ये मैच करो या मरो का मुकाबला बन गया। 12 जुलाई को ब्रिस्टल में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके देखकर हर कोई हैरान रह गया। मैच के दौरान रन लेने की कोशिश में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा और ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पैरी मैदान पर आपस में टकरा गई।

दरअसल से वाकया मैच के 49वें ओवर का है जब भारत ने 212 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे। एलिस पेरी गेंदबाजी कर रही थी और सामने थी सुषमा वर्मा। ओवर की चौथी गेंद पर सुषमा ने डीप स्क्वायर की तरफ हवा में शॉट लगाया लेकिन निकोल बोल्टन ने बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोक लिया। सुषमा ने पहला रन आसानी से पूरा किए लेकिन दूसरे रन के लिए दौड़ते समय उनका ध्यान फील्डर पर था और पेरी का ध्यान भी गेंद की तरफ था। ऐसे में दोनों खिलाड़ी आपस में टकरा गए और सुषमा बिना रन पूरा किए ही लौट गईं। जिसके बाद अंपायर ने एक रन शार्ट का इशारा किया। [ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप: टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचते ही लगा बधाईयों का तांता]

हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे से माफी मांगी और गले भी मिले। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हराया था और सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी।

trending this week