Advertisement
India Women vs West Indies Women (प्रीव्यू): वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत, जानें हेड टु हेड रिकॉर्ड
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का 10वां लीग मैच भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच 12 मार्च को हैमिल्टन में खेला जाएगा
ICC Womens World Cup 2022, West Indies Women vs India Women, 10th Match: पाकिस्तान के खिलाफ पहले लीग मैच में जीत के साथ आईसीसी महिला विश्व कप की शानदार शुरुआत करने के बाद भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया का तीसरा लीग मैच अब 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाना है. मुमकिन है हैमिल्टन के सेडन पार्क में होने वाले इस मुकाबले में भारत एक नई प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा.
भारत vs वेस्टइंडीज हेड टु हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट इतिहास में अगर भारत और वेस्टइंडीज टीमों के बीच के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पलड़ा बेशक टीम इंडिया की तरफ झुका है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले चुक 25 वनडे मैचों में से 20 में जीत हासिल की है, जबकि मात्र 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत का जीत प्रतिशत 80 है.
हालांकि महिला विश्व कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 6 मैचों में से एक भी वेस्टइंडीज के खाते में नहीं गया है. यानि कि वेस्टइंडीज महिला टीम विश्व कप इतिहास में एक बार भी टीम इंडिया को नहीं हरा पाई है.
विश्व कप में खेले गए कुल मैच: 6
भारत: 6 | वेस्टइंडीज: 0
भारत vs वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
वेस्टइंडीज: डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किसिया नाइट, स्टैफनी टेलर (सी), शेमेन कैंपबेल (डब्ल्यूके), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीशा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन.
भारत vs वेस्टइंडीज फुल स्क्वाड
भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रेकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव.
वेस्टइंडीज टीम: स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद (उपकप्तान), आलिया एलेने, शेमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, चिनेल हेनरी, किसिया नाइट, हेले मैथ्यूज, चेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन और रशदा विलियम्स.
COMMENTS