Advertisement

मैच के बीच अचानक वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल मैदान पर गिरी, अस्पताल ले जाया गया

मैच के बीच अचानक वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल मैदान पर गिरी, अस्पताल ले जाया गया

वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल शुक्रवार को महिला विश्व कप मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान अचानक मैदान पर गिर पड़ीं

Updated: March 18, 2022 5:57 PM IST | Edited By: India.com Staff
वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल (Shamilia Connell) शुक्रवार को यहां महिला विश्व कप मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान मैदान पर गिर गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

उनके अचानक नीचे गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बांग्लादेश की पारी के 47वें ओवर के दौरान फील्डिंग करते समय जब वो नीचे गिरी तो साथी खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़ी. बाद में कोनेल अपने पेट पर हाथ रखकर स्वयं ही एंबुलेंस में चढ़ी.

अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही चिकित्सा दल ने उनकी जांच की जिसके कारण कुछ देर तक खेल भी रुका रहा. वेस्टइंडीज ने ये मैच चार रन से जीता.

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के स्पिनरों ने इन मुश्किल पलों में अपना धैर्य बनाए रखा और कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए अपनी टीम को महिला विश्व कप क्रिकेट में बांग्लादेश पर चार रन की शानदार जीत दिलाई.

स्टेफनी कैंपबेल के नाबाद अर्धशतक के बावजूद वेस्टइंडीज को जब पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया, तो वो 50 ओवरों में नौ विकेट पर 140 रन ही बना सकी. बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए थे लेकिन सिर्फ एक विकेट बचा था. अंत में टीम 49.3 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई.

वेस्टइंडीज की पांच मैचों में ये तीसरी जीत है, जो भारत को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. बांग्लादेश को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
Advertisement
Advertisement