×

बांग्लादेश को कमजोर समझने की गलती नहीं करेगी इंग्लैंड: लियाम प्लंकेट

आईसीसी विश्व कप 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ हारकर इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।

लियाम प्लंकेट (Getty images file photo)

पहले बड़ी जीत और फिर हार के बाद अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए बेताब इंग्लैंड शनिवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप का अपना अगला मैच खेलने उतरेगा तो वो चार साल पुरानी कड़वी यादों को ध्यान में रखकर किसी भी तरह की लापरवाही से बचना चाहेगी।

विश्व कप में इंग्लैंड का अभियान अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया लेकिन अगले मैच में पाकिस्तान से 14 रन से हार गया था। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी कुछ अवसरों पर खुद पर नियंत्रण भी नहीं रख पाये थे। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर खराब व्यवहार के लिए जुर्माना भी लगाया गया था।

पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पाकिस्तानी दर्शकों ने काफी परेशान किया और अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी इसी तरह के अनुभव से गुजरना पड़ सकता है। लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कहा कि उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार है।

विश्व कप में न्यूजीलैंड के एक्स-फैक्टर हैं लोकी फर्ग्यूसन: रॉस टेलर

प्लंकेट ने कहा, ‘‘हम बड़े टूर्नामेंटों में खेलते रहे हैं। हमारे खिलाड़ी आईपीएल और बिग बैश में खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलते रहे हैं। ये खिलाड़ियों के लिये कोई मसला नहीं होना चाहिए।’’

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि बांग्लादेश की टीम अब किसी भी रूप में कमजोर नहीं है जिसने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

ICC विश्व कप से बाहर हुए अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद

प्लंकेट ने कहा, ‘‘इस प्रतियोगिता में उलटफेर जैसी कोई बात नहीं है। हम पहले ही देख चुके हैं कि बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और ये उलटफेर नहीं था। उनकी टीम मजबूत है। मुझे याद है जब उन्होंने काफी पहले (2010 में ब्रिस्टल में) इंग्लैंड को हराया था तो वो उलटफेर था।’’

आदिल राशिद ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच ओवर में काफी रन लुटाए थे। इस लेग स्पिनर की कंधे की चोट को देखते हुए इंग्लैंड उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकता है।

trending this week