×

गुलबदीन नायब को उम्मीद-आगे मैचों में मिलेंगी स्पिन की मददगार पिचें

अफगानिस्तान अपने विश्व कप ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार गया।

गुलबदीन नायब (AFP)

आईसीसी विश्व कप 2019 के चौथे मुकाबले में क्रिकेट फैंस को अफगानिस्तान से काफी उम्मीदें थी। पांच बार विश्व कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम को हराना भले ही मुश्किल था लेकिन अफगान टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनके कड़ी प्रतिद्वंदिता की उम्मीद जरूर थी जिस पर वो खरे नहीं उतर सके।

ब्रिस्टल में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराकर आसान जीत हासिल की। हालांकि ये मुकाबले शनिवार के पहले मैच न्यूजीलैंड-श्रीलंका जितना एकतरफा नहीं था लेकिन नतीजा पहली पारी के बाद काफी हद तक साफ हो गया था। उसके बाद एरोन फिंच और डेविड वार्नर की साझेदारी ने ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया।

खराब बल्लेबाजी के अलावा अफगानिस्तान की हार का दूसरा प्रमुख कारण रहा स्पिनर्स को मदद ना मिलना। अफगान टीम अपने स्पिन अटैक पर काफी ज्यादा निर्भर करती है जो कि ब्रिस्टल की सपाट पिच पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाया। हालांकि कप्तान गुलबदीन नायब को उम्मीद है कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए स्पिन की मददगार पिचें नजर आएंगी।

‘हमें पता था अफगानिस्‍तान को हल्‍के में लेना होगा आग से खेलने जैसा’

मैच के बाद नायब ने कहा, “हमारे तेज गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करते देख अच्छा लगा, खासकर कि हामिद। पर मैं उम्मीग कर रहा था कि स्पिनर्स को भी पिच से कुछ मदद मिले, खासकर कि बीच टूर्नामेंट में। फिर भी, मैं राशिद और मुजीब को इस तरह के ट्रेक पर अच्छी गेंदबजी करने का श्रेय देना चाहूंगा।”

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद अफगान टीम 207 रन पर ढेर हो गई। इसका श्रेय अफगानी कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा, “वो चैंपियन टीम है, इसलिए आप उनके खिलाफ गलती नहीं कर सकते। चूंकि हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली, हम पहले ही बैकफुट पर थे। रहमत और नबी ने चीजें ठीक करने की कोशिश लेकिन उनके तेज गेंदबाज हमें पीछे धकेलते रहे।”

trending this week