×

भारत-ऑस्ट्रेलिया भी हारती हैं करीबी मुकाबले, वो 'चोकर्स' नहीं : क्लूजनर

भारत और ऑस्ट्रेलिया भी करीबी मुकाबलों में हारती है लेकिन कोई भी उनको चोकर्स नहीं बुलाता।

Virat Kohli vs Australia @IANS

आईसीसी विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक इसे जीतने में नाकाम रही है। चार बार सेमीफाइनल में पहुंची टीम आज तक कभी इससे आगे नहीं बढ़ पाई है। नॉक आउट में हारकर बाहर होने की वजह से ही टीम को चोकर्स बुलाया जाता है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर टीम को चोकर्स बुलाए जाने को सही नहीं मानते हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक विश्व कप के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें होंगी इस पर पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ”इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और मैं अपने दिल की सुनते हुए कहना चाहूंगा दक्षिण अफ्रीका। इनके अलावा कुछ और भी बेहद खतरनाक टीमें हैं, जैसे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान।”

पढ़ें:- वर्ल्‍ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका

क्लूजनर ने अफगानिस्तान की टीम को टूर्नामेंट के खतरनाक टीमों में गिनते हुए कहा, ”आप अफगानिस्तान की टीम को नहीं भूल सकते हैं, जिनके पास मेरे हिसाब से टूर्नामेंट का सबसे शानदार और बेहतरीन अटैक है। वो भी काफी खतरनाक हैं। मैं यह नहीं कहता कि वह सेमीफाइनल तक पहुंच जाएंगे लेकिन इनके खिलाफ मुकाबले आसान नहीं होने वाले हैं। तो मैं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को चुनता हूं।”

दक्षिण अफ्रीका पर लगे चोकर्स के टैग पर क्लूजनर ने कहा, ”उनको विश्व कप जीतना होगा, है ना ? यह जाने वाला नहीं है, यह बिल्कुल भी सही नहीं है। देखिए, भारत और ऑस्ट्रेलिया भी करीबी मुकाबलों में हारती है लेकिन कोई भी उनको चोकर्स नहीं बुलाता। मेरे हिसाब से यह मूर्खतापूर्ण है, कोई टैग देना या कमेंट करना। लेकिन यह ऐसा कुछ है जिसे मीडिया ने दिया है और यह तब तक नहीं हटेगा जब तक दक्षिण अफ्रीका किसी एक आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट को नहीं जीत लेती है।”

पढ़ें:- देखिए, दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप रिकॉर्ड, जानिए क्यों बुलाते हैं उसे ‘चोकर्स’

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 30 मई को खेलेगी। इसके बाद 2 जून को उसका सामना बांग्लादेश के साथ होगा और फिर उसे भारतीय टीम के साथ 5 जून को खेलना है।

trending this week