India vs Pakistan @IANSभारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के बाद एक बार फिर से आमने-सामने होंगी। आईसीसी विश्व कप में दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस को इंतजार है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम अब तक विश्व कप का एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले मुकाबले के बारे में कोहली और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अपनी राय दी।
पढ़ें:- वर्ल्ड कप में राशिद की गेंद का सामना करने को बेताब कोहली
सरफराज ने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की हमेशा से प्रतीक्षा रहती है। लेकिन अगर आप खिलाड़ियों से पूछो तो प्रशंसक जिस तरह देखते हैं यह उससे बिलकुल अलग है। जब आप स्टेडियम में प्रवेश करते हैं तो प्रशंसकों के रोमांच को महसूस कर सकते हैं लेकिन मैदान पर कदम रखते ही यह काफी पेशेवर हो जाता है।’’
भारतीय टीम इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान छठे नंबर पर है। भारत को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है जबकि पाकिस्तान की टीम से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
पढ़ें:- कोहली को बांग्लादेश की टीम में शामिल करना चाहते हैं कप्तान मुर्तजा
कोहली ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह एक अन्य मैच है जिसे हम टीम के रूप में जीतना चाहते हैं। हां इसमें दबाव होता है क्योंकि स्टेडियम का माहौल काफी अलग होता है लेकिन केवल मैच में प्रतिस्पर्धा शुरू होने से पहले ही आप इसे महसूस करते हो। इसके शुरू होते ही यह हम सभी के लिए यह क्रिकेट का मैच बन जाता है।’’
गौरतलब है साल 1992 से 2015 विश्व कप के 6 मुकाबलों में दोनों टीमों का सामना – सामना हो चुका है। भारतीय टीम ने सभी छह मैच में जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। पिछले विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान पर ग्रुप मुकाबले में 76 रन से जीत दर्ज की थी।