बांग्लादेश के खिलाफ ब्रिस्टल में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 मैच से पहले श्रीलंका टीम के खेमे से बुरी खबर आई है। श्रीलंकाई टीम के सीनियर क्रिकेटर लसिथ मलिंगा की सास का निधन हो गया, जिस वजह से आज के मैच के बाद वो स्वदेश लौट जाएंगे।
श्रीलंका क्रिकेट के जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, “लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के विश्व कप मैच खेलने के बाद टीम को छोड़ेंगे क्योंकि उनकी सास का निधन हो गया है। उन्हें टीम के अगले मैच से पहले स्क्वाड से जुड़ने की उम्मीद है, जो 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। स्वर्गीय श्रीमती कांती परेरा के अवशेष कोलंबो 08 के बार्नी रेमंड फ्यूनरल होम में हैं और अंतिम संस्कार गुरुवार 13 जून को बोरेला में होगा।”
ICC विश्व कप: जानें कहां देखें बांग्लादेश-श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
आईसीसी विश्व कप 2019 में अब तक खेले तीन में एक मैच जीतकर श्रीलंका टीम फिलहाल खराब हालात में है। ऐसे में मलिंगा जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम के लिए काफी मायने रखती है।