Advertisement

भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे चोटिल लुंगी एनगिडी, 10 दिन के लिए टूर्नामेंट से बाहर

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में तनाव के शिकार हुए।

भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे चोटिल लुंगी एनगिडी, 10 दिन के लिए टूर्नामेंट से बाहर
Updated: June 3, 2019 9:12 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंद लुंगी एनगिडी हैमस्ट्रिंग की वजह से आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट से 10 दिनों के लिए बाहर हो गए। लुंगी 5 जून को भारत के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं बन गए पाएंगे।

रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ ओवल में खेले मैच के दौरान चोटिल हुए एनगिडी को पूरी तरह रिकवर होने में सात से दस दिन का समय लगेगा। दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने ये बयान दिया है।

उन्होंने कहा, "एनगिडी को बाएं हैमस्ट्रिंग में काफी तकलीफ है। हमने पता लगाया है कि हैमटस्ट्रिंग में तनाव है। वो एक हफ्ते से दस दिन तक के लिए टूर्नामेंट से बाहर रहेगा। कल उसका स्कैन होगा। उम्मीद है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले तैयार हो जाएगा।" प्रोटियाज टीम को 10 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है।

आईसीसी टूर्नामेंट में इस सीजन दक्षिण अफ्रीका के लिए ये पहला झटका नहीं है। उनके प्रमुख बल्लेबाज हाशिम अमला इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर सिर पर लगने के बाद टीम से बाहर हैं और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। हालांकि अमला के भारत के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद है।

अमला की फिटनेस पर मूसाजी ने कहा, "उसकी चोट का आकलन गुरुवार को किया गया था और शुरुआती नतीजों से कुछ साफ पता नहीं चल पाया था। फिर अगले परीक्षण से पता चला कि वो बल्लेबाजी कर सकता है। मैच के बाद, अगले दिन उसे कुछ तकलीफ महसूस हुई, इसलिए एहतियात के तौर पर हमने उसे इस मैच के लिए आराम देने का फैसला किया। योजना उसे साउथम्प्टन में भारत के खिलाफ मैच के लिए तैयार करने की है।”

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement