फर्ग्यूसन-हेनरी की शानदार गेंदबाजी, 136 रन पर ढेर हुई श्रीलंका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका मैट हेनरी की शानदार गेंदबाजी के आगे महज 136 रन ही बना पाई है।
आईसीसी विश्व कप के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 137 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका लोकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी की शानदार गेंदबाजी के आगे 29.2 ओवर में महज 136 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की अर्धशतकीय पारी के बाद भी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही। कप्तान ने 84 गेंद पर 52 रन की पारी खेली और नाबाद लौटे। 1996 की विश्व कप विजेता की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।
श्रीलंका की शुरुआत बेहद ही खराब रही और महज 4 रन के स्कोर पर ही उसे पहला झटका लगा। हेनरी ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर लाहिरु थिरिमाने को LBW कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। थिरिमाने के खिलाफ हेनरी की गेंद पर जोरदार अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया था जिसपर कप्तान केन विलियमसन ने रिव्यू लिया और फैसला उनके हक में गया।
आठवें ओवर तक कुसल परेरा ने कप्तान करुणारत्ने ने पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद 9वां ओवर करने आए हैनरी ने श्रीलंका को दो लगातार झटके दिए। पहली गेंद पर 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे परेरा को कॉलिन डी ग्रैंडहोम के हाथों कैच करवाया। अगली ही गेंद पर उन्होंने कुसल मेंडिस को बिना खाता खोले वापस भेजा।
यहां से श्रीलंका की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ाई और महज 60 रन के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए। 4 रन के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा को फर्ग्यूसन ने आउट किया तो एंजेलो मैथ्यूज को ग्रैंडहोम ने बिना खाता खोले वापस भेज टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। इसके बाद ठीक बाद जीवन मेंडिस को फर्ग्यूसन जिमी नीशम के हाथों कैच करवाया श्रीलंका को छठा झटका दिया।
लगातार गिरते विकटों के बीच कप्तान करुणारत्ने एक छोर पर डटे रहे और अर्धशतक पूरा किया। 81 गेंद पर 4 चौके की मदद से उन्होंने 50 रन पूरे किए।
न्यूजीलैंड के लिए फर्ग्यूसन और हेनरी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। फर्ग्यूसन ने 6.2 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि हेनरी ने 7 ओवर में 29 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को आउट किया।
ट्रेंट बोल्ट, ग्रैंडहोम, नीशम और मिशेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिए।
COMMENTS